RRB JE 2025: 2570 पदों पर बंपर भर्ती! ऑनलाइन फॉर्म जल्द शुरू, यहां जानें कौन कर सकता है आवेदन

RRB JE 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है, जिसके लिए इस साल 2500+ से ज्यादा पदों पर वैकेंसी आने की उम्मीद है और ड्राफ्ट नोटिस के मुताबिक कुल 2570 पद स्वीकृत किए गए हैं । आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी और विस्तृत नोटिफिकेशन सितंबर–अक्टूबर 2025 के बीच जारी किया जा सकता है ।

कितनी वैकेंसी

RRB ने JE, DMS और CMA सहित कुल 2570 पदों के लिए ड्राफ्ट वैकेंसी जारी की है, जिसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, एसएंडटी और स्टोर्स जैसी अनेक शाखाएं शामिल हैं । क्षेत्रवार और विभागवार ब्रेकअप नोटिफिकेशन के साथ अपडेट किया जाएगा ताकि उम्मीदवार अपनी रणनीति उसी हिसाब से प्लान कर सकें ।

महत्वपूर्ण तिथियां

ड्राफ्ट वैकेंसी नोटिस 18 सितंबर 2025 को सामने आया, जबकि विस्तृत नोटिफिकेशन के सितंबर–अक्टूबर में प्रकाशित होने की उम्मीद है और ऑनलाइन आवेदन की तिथियां नोटिफिकेशन में घोषित होंगी । परीक्षा तिथियां और एडमिट कार्ड शेड्यूल भी नोटिफिकेशन के साथ या बाद में अलग से जारी किया जाएगा ।

योग्यता व उम्र सीमा

JE के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में डिप्लोमा या डिग्री आवश्यक होगी और पोस्ट के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता बदल सकती है, जबकि DMS और CMA के लिए संबंधित विषय में योग्यताएं मांगी जाएंगी । राष्ट्रीयता नियमों के अनुसार भारतीय नागरिकों सहित नेपाल, भूटान के नागरिक और निर्दिष्ट श्रेणियों के उम्मीदवार भी पात्र हो सकते हैं, बशर्ते शर्तें पूरी हों ।

सेलेक्शन प्रोसेस

RRB JE भर्ती में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1, CBT-2), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल होंगे, जबकि कुछ स्रोत एडैप्टेबिलिटी टेस्ट का भी उल्लेख करते हैं जिसे विस्तृत नोटिफिकेशन स्पष्ट करेगा । न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स और नॉर्मलाइजेशन के नियम आधिकारिक PDF में बताए जाएंगे ।

फीस और आवेदन कैसे करें

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में लिए जाएंगे और श्रेणीवार फीस संरचना में सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये तथा आरक्षित और कुछ विशेष श्रेणियों जैसे महिला/ईडब्ल्यूएस/माइनॉरिटीज/पीडब्ल्यूबीडी/ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपये बताई जा रही है, जिसका अंतिम विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में कन्फर्म होगा । उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड और शुल्क जमा करने के चरण पूरे करने होंगे ।

परीक्षा पैटर्न और तैयारी

परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगी और दो चरणों के CBT में तकनीकी विषयों के साथ गणित, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस जैसे सेक्शन शामिल हो सकते हैं, जिसका सटीक सिलेबस नोटिफिकेशन PDF में रहेगा । तैयारी के लिए पिछले वर्ष के पेपर्स और सेक्शन-वाइज प्रश्न बैंक मददगार रहेंगे, जिन्हें कई पोर्टल्स मुफ्त पीडीएफ के रूप में उपलब्ध कराते हैं ।

क्या करें अभी

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट और विश्वसनीय परीक्षा पोर्टल्स पर नज़र रखें, जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, सिग्नेचर और डिग्री/डिप्लोमा प्रमाणपत्र तैयार रखें और शाखा अनुसार सिलेबस के अनुसार तैयारी शुरू कर दें । नोटिफिकेशन आने पर तिथियां, पात्रता की बारीकियां और जोनवार ब्रेकअप देखकर ही फॉर्म भरना बेहतर रहेगा ।

Er. Vinay Kumar  के बारे में
Er. Vinay Kumar Vinay Kumar is an experienced content writer from Uttar Pradesh, India. He has been writing education-related articles for the past 5 years. Read More
For Feedback - ervinayvlog@gmail.com
© 2025 SARKARI RESULT | All rights reserved | Made With By Studycoach91