इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से देखें अपना नाम

Army Agniveer Result 2025

इंडियन आर्मी (Indian Army) ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई, 2025 के बीच देश के अलग-अलग सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. इस एग्जाम को 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया गया था, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, बंगाली, मराठी और गुजराती जैसी भाषाएं शामिल थीं.

Army Agniveer Result 2025: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें चुने गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिए गए हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘CEE Results’ या ‘Indian Army Agniveer Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपनी ARO (Army Recruiting Office) चुनें और संबंधित पोस्ट के रिजल्ट PDF पर क्लिक करें.
  • एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे. आप इस लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.
  • इस PDF फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

अब आगे क्या होगा?

जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में है, उन्हें अब भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. इस फेज में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), और मेडिकल जांच शामिल होगी.

PFT में पुरुष उम्मीदवारों को 5:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह समय 8 मिनट है. इसके अलावा पुल-अप्स, सिट-अप्स और पुश-अप्स भी कराए जाएंगे. इस फेज को सफलतापूर्वक पास करने वाले कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

Er. Vinay Kumar  के बारे में
Er. Vinay Kumar Vinay Kumar is an experienced content writer from Uttar Pradesh, India. He has been writing education-related articles for the past 5 years. Read More
For Feedback - ervinayvlog@gmail.com
© 2025 SARKARI RESULT | All rights reserved | Made With By Studycoach91